संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रीवा बभनगावा गांव में एक आबादी की जमीन को लेकर मारपीट हो गयी। दबंगों ने तीन महिलाओं को लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया।
रींवा बभनगावा गांव निवासी राम मिलन पुत्र जोखन यादव अपने पुश्तैनी घरोही पर मकान बना रहा था। पिलर लग चुका था गांव के कुछ दबंग विवाद करने लगे। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना एसडीएम निजामाबाद संत रंजन को दिया। उन्होंने हो रहे काम को बंद करने को कहा और मौका देखने की बात कह कर उन्होंने समय दे दिया कि दोनों पक्ष मौके पर मौजूद रहेंगे।
उप जिलाधिकारी के आने से पहले दबंग शुक्रवार को लगे पिलर को उखाड़ने लगे। जब इसका विरोध करने घर की महिलाएं पहुंची तो दबंगो ने लाठी डंडा से मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसमें सुनीता, निर्मला व चन्द्रकला को गम्भीर चोटें आयी। इस संबंध में राममिलन यादव ने प्रार्थना पत्र देकर 6 लोगों को नाम जद करते हुए गंभीरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें नंदलाल, सर्वजीत, शीतल, राहुल, राज नारायण, सुशीला शामिल हैं। इस संबंध में गंभीरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा लिखकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट-राहुल यादव