फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में शनिवार की रात जश्न ए आजमगढ़ के तहत आल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मलेन का आयोजन फूलपुर के टेवंगा (कटवा मैदान) में किया गया है। मुशायरा और कवि सम्मेलन में देशभर के कवि और कबियित्री शामिल होंगी। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
तकवीम आजमी उर्फ भुट्टू ने बताया कि राजी एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी आजमगढ़ की सालाना मीटिंग शनिवार को होगी। शनिवार को ही रात 8 बजे से एक भव्य मुशायरे एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देशभर के प्रख्यात कवि एवं कवियित्री शिरकत करेंगी जिसमें प्रमुख रूप से नेहा सिंह राठौर, हिमांशी बाबर, महशर आफरीदी, खुर्शीद हैदर, अल्ताफ जेया, अख्तर आजमी, मोहन मुन्तजिर, अली बाराबंकवी, मुजावर मालेगांवी, सलमान घोषवी समभवी सिंह, दानिश गजल, नकहत मुरादाबादी, सुल्तान जहां, राधिका मित्तल, अदीबा नाज, आदि शिरकत करेंगे। मुशायरे का संचालन हेलाल करेंगे।
रिपोर्ट- मुन्ना पाण्डेय