ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को थाना बरदह का वार्षिक निरीक्षण किया तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जनसंवाद में महिला सम्बन्धित समस्याओं, चुनाव की संवदेनशीलता, दुर्घटना रोकने के सम्बन्ध में लोगों द्वारा सुझाव दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने लोगों को संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सलामी हेतु लगाये गये गार्द में कमाण्डर द्वारा कमाण्ड ठीक से नहीं की गयी जिसमें कमाण्डर को प्रारम्भिक जांच एवं गार्द में नियुक्त आरक्षी का टर्न आउट अच्छा न होने पर ओ.आर किया गया। जनसुनवाई रजिस्टर में फीडबैक प्राप्त न करने तथा निरोधात्मक कार्यवाहियों के अभिलेखीकरण में कमी परिलक्षित होने पर थाना प्रभारी का स्पष्टीकरण मांगा। भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या, बलवा तथा महिला सम्बन्धी रजिस्टरों को अपडेट किये जाने का निर्देश दिया। अभिलेखों के अवलोकन से प्रविष्टियां अध्यावधिक न होने पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। शस्त्र चालन व खोलने, जोड़ने के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी से जानकारी ली तथा उसके सम्बन्ध में प्रशिक्षित कर उनको बार-बार अभ्यास किये जाने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक श्री आर्य ने थाना परिसर से बनी जल निकास नालियों व चेम्बर की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मेस व बैरकों का निरीक्षण किया।
रिपोर्ट-एमके राय