अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार को अपने एक कार्यकर्ता को देखने भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव 100 शैय्या संयुक्त अस्पताल पहुंचे जहां भाजपा का झंडा देख काफी लोग इकट्ठा हो गए और अपनी शिकायतें उनसे करने लगे।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा कार्यकर्ता यहां भर्ती है उसी को देखने गया था। भाजपा का झंडा देख कई लोगों ने मुझे घेर लिया, वहां कुछ डॉक्टरों की अनुपस्थिति पाई गई। अस्पताल के सीएमएस स्वयं नदारत हैं। लगभग एक बजे मैं अस्पताल पहुंचा था। सीएमएस का अटेंडेंस था लेकिन वह नदारत थे। ऐसे ही बहुत से डॉक्टर जो ड्यूटी से नदारत मिले हैं। निश्चित रूप से डिप्टी सीएम से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे। यहां की व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता है। जल्द ही यहां अच्छे डॉक्टरों की तैनाती होगी तथा जो भी यहां बिना मान्यता के फर्जी तरीके से अस्पताल संचालित हो रहे हैं ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों की अगर एक भी शिकायत मिलेगी तो सीएमओ से वार्ता का तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी, चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद