मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे में शार्ट सर्किट से आग लगी की घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।
मुबारकपुर कस्बे के मोहल्ला पूरा खिज़िर रोडवेज़ से बड़ी आर्जेंटी मार्ग पर स्थित मोहल्ला पूरा सोफी निवासी अब्दुल रशीद की लगभग बीस वर्षाें से रेफ्रीजरेटर की दुकान थी और बगल की दुकान में उक्त दुकान मालिक की रेफ्रीजरेटर, गीज़र, आदि समानों की मरम्मत का कार्य किया जाता था। रोज़ की तरह रविवार को दुकान मालिक अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। सोमवार को प्रातः 8 बजे सामने चाय की दुकान पर चाय पी रहे लोगों ने दुकानदार रशीद की दुकान से धुआं उठते देखा तो दुकानदार को सूचित किया। सूचना पाकर दुकानदार आनन फानन में अपनी दुकान पर पहुंचा। किसी प्रकार दुकान का ताला खोला तो उसके होश उड़ गए सामान जल रहा था। आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया जबतक आग बुझती तबतक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। इस आगलगी की घटना का कारण शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है। आगलगी में लगभग पांच से छः लाख का नुकसान बताया जा रहा है।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव