माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के बरसातीगंज मंजूषा नदी पुल के पास फूलपुर रोड पर गुरुवार को रात करीब 9रू00 बजे अहरौला के पकड़ी बाजार में स्थित त्रिलोकी एंड सन्स ट्रेडिंग कंपनी के मालिक अजय कुमार पुत्र त्रिलोकी जायसवाल का पिकअप वाहन पेंट का सामान लाद कर सप्लाई के लिए मार्टिनगंज गई थी रात को वापस माल सप्लाई करके और पैसा कलेक्शन करके वापस आ रही थी कि बरसाती गंज पुल के पास अज्ञात लोगों ने सामने से एक चार चक्का वाहन को सड़क पर लगाकर रास्ता रोक लिए इसके बाद असलहे के बल पर ड्राइवर राहुल पुत्र विश्वेश्वर ग्राम मुबारकपुर थाना अहरौला और पल्लेदार राहुल पुत्र त्रिभुवन ग्राम मुबारकपुर को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिए। और उनके पास से 50 हजार नगदी छीन लिए और ड्राइवर की मोबाइल भी छीन लिए इसके बाद राहगीरों की मदद से इसकी सूचना अहरौला पुलिस को दी गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर थाने लाई ट्रेडिंग कंपनी के मालिक अजय जायसवाल ने अहरौला थाने में चार अज्ञात लोगों के नाम लूट और छिनैती करने का लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। छिनैती के सम्बंध में थानाध्यक्ष अहरौला ने बताया कि प्रार्थनापत्र मिला है घटना की जाँच की जा रही है, इसके बाद मुकदमा लिखा जाएगा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-श्यामसिंह