आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर में स्थित ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का बाह्य निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस में आयोग के एसओपी के अनुसार लगे सामग्री सही पायी गयी। इस अवसर पर फायर ब्रिगेड सिस्टम, सीसीटीवी आदि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यदि कहीं कोई समस्या आती है तो तत्काल अवगत करायें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार