वृद्धा ने लगाया पेंशन बनवाने के नाम पर जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के रसूलपुर पासीपुर गांव निवासी दुलारी देवी पत्नी स्व.फुल्की का आरोप है कि मेरे ही गांव के दबंग और मनबढ किस्म के लोगों द्वारा मेरी जमीन का जालसाजी करके बैनामा अपने नाम कर लिया गया है। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
दुलारी देवी का आरोप है कि उसकी जमीन हाईवे के किनारे पासीपुर गांव के पास है। करोड़ों की जमीन देखकर गांव के मूलचंद की नियत खराब हो गई। मूलचंद द्वारा पेंशन बनवाने के नाम पर दुलारी की जमीन अपने नाम करा ली गई। पेंशन के नाम पर रजिस्ट्रार ऑफिस में ले जाकर दुलारी का अंगूठा लगवा लिया। यह घटना बीते मई माह की है लेकिन इसकी जानकारी दुलारी को तब हुई जब वह अपने हिस्से का धान बटाईदार से लेने पहुंची। अपने सगे संबंधियों और रिश्तेदारों की मदद से दुलारी ने तहसील में पड़ताल कराई तब पता चला कि गांव का मूलचंद पेंशन के नाम पर दुलारी की जमीन की रजिस्ट्री करा चुका है। दुलारी ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने और तहसील के उच्च अधिकारियों से की। उपजिलधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने दुलारी को आश्वासन दिया कि अगर फर्जी तरीके से आपकी जमीन का कोई बैनामा कराया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *