जीयनपुर डे अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट में मऊ बना विजेता

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर नगर पंचायत के आजादनगर वार्ड में शनिवार को जीयनपुर डे अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का अयोजन किया गया। जिसमें कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग लिया।
आजादनगर वार्ड में शनिवार को जीयनपुर डे अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का अयोजन किया गया। जिसमें कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव व समाजसेवी नेहाल मेहंदी ने फीता काट कर जीयनपुर डे अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। 32 टीमों के इस खेल में चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही जीयनपुर डे अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आजादनगर क्लब व गोलू क्लब समता नगर के बीच खेला गया, जिसमें आजाद नगर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में 18 रन बनाए, वही जवाबी पारी खेलने उतरी गोलू क्लब की टीम ने आख़री गेंद पर 4 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
जीयनपुर डे अंडरआर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गोलू क़ल्ब व मऊ के बीच खेला गया। जिसमे गोलू क़ल्ब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर में 41 रन बनाए। वही जवाबी पारी खेलने उतरी मऊ की टीम ने आख़री गेंद पर 2 रन बना कर फाइनल मुकाबले को अपने नाम कर लिया। समाजसेवी सैय्यद नेहाल मेंहदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का समापन किया। और कहा कि इस प्रकार के मैच के आयोजन से लोगों में खेल भावना का विकास होता है। इस दौरान डॉ इश्तियाक अहमद, प्रधान प्रतिनिधी मैनुद्दीन शाह, फैसल खान, मुर्सलीन, कलाम, आसिफ़ खान, इरशाद खान, अलीम अहमद, फैसल अंसारी, शमशाद अहमद, साकिब खान, सोनू,मोहम्मद, सलमान, मिथुन, आफताब अहमद, विशाल रावत, एखलाक अहमद सहीत आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *