पाला से बर्बाद हुई आलू की फसल

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनवरी महीने में पड़ी कड़ाके की ठंड और पाला के चलते आलू की फसल पर बड़े पैमाने पर बुरा प्रभाव पड़ा है। पाले से बड़ी मात्रा में आलू की फसल बर्बाद हुई है जिसे लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गयी है।
फूलपुर तहसील के सुदनीपुर, चमावां, इटकोहिया, अंबारी, पल्थी, दीदारगंज, गोधना, मैगना, झकहा आदि क्षेत्रों में पाले के चलते आलू की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ा है। कोहरा और शीतलहर के चलते आलू की फसल पूरी तरह से झुलस गई है। किसानों द्वारा दवाओं का प्रयोग किया गया, लेकिन दवाओं का असर नहीं दिखा। जिन किसानो ने पहले दवाओं का प्रयोग किया था उन्हीं की फसलें बची हैं। जनवरी माह में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक रहा जो आलू की फसल के लिए काल बन गया। किसानों का कहना है कि तापमान में लगातार उतार चढ़ाव के चलते आलू की फसल खराब हुई है। इस बीमारी में पत्तियां किनारे और सिरों से झुलस गई हैं। खेतों को देखने से लगता है कि आलू के पौधे पूरी तरह से गायब हो गए हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *