माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के सभागार में चेयरमैन लियाकत अली की अध्यक्षता में बुधवार को बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। जिसमें नगर में साफ सफाई और जल निकासी, आवागमन, प्रकाश आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।
अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद आर्य सभासदों से चर्चा कर ही रहे थे कि वार्ड नम्बर तीन गांधीनगर की सभासद प्रीति सिंह ने कहा कि नगर में अतिक्रमण से आए दिन जाम लगता है। यही नहीं सुचारू आवागमन और जलनिकासी के लिए रास्तों और नालियों का सुदृढ होना अत्यंत जरूरी है। इस पर चेयरमैन लियाकत अली ने जवाब देते हुए कहा कि जल्दी ही नगर में जितने भी अतिक्रमण हैं उसे क्रमवार हटवा दिया जाएगा। आवागमन में जहां भी अवरोध है उसे हटाया जाएगा। यही नहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय के गेट का निर्माण जल्दी ही शुरू होगा और पूरे विद्यालय में इंटर लाकिंग कर सुंदर बनाया जायेगा। लियाकत अली ने सभी सफाई कर्मियों को आगाह करते हुए कहा कि साफ सफाई हर वार्ड में समय से पूर्ण हो इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी। अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य ने कहा कि जितने भी प्रस्ताव सभासदों द्वारा पिछली बैठक में दिए गये थे वे स्वीकृत हो गए हैं। जल्दी ही योजनाबद्ध तरीके से क्रमवार हर वार्ड में विकास के कार्य संपादित होंगे। इस अवसर पर सभासद प्रहलाद गौतम, ओजैर उर्फ पप्पू, बेलाल अहमद, बबलू खान, खोजमन यादव, सोनू यादव, इम्तियाज, प्रभाकर यादव, नीरज मौर्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह