प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोबरहा गांव निवासी एक महिला ने यूनियन बैंक फूलपुर शाखा के प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर पर बिना उसकी जानकारी के उसके नाम से 5 लाख का लोन कर पैसा दूसरे के खाते में भेजकर निकालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
गोबरहा गांव निवासी विनीता पाण्डेय पत्नी लक्ष्मी कांत पांडेय ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी है। विनीता पांडेय का यूबीआई शाखा फूलपुर में खाता है। उसका आरोप है कि बैंक प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर की मिली भगत से 5 लाख रुपये का फर्जी लोन मेरे नाम से कर दिया गया है। इसमें मेरा फोटो और हस्ताक्षर नहीं है। बैंक प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर 16 जनवरी को मेरे घर आकर 5 लाख के लोन की बात कहकर हस्ताक्षर कराने की कोशिश किए। इस दौरान तरह तरह से डराया और धमकाया गया। दोनों लोगों द्वारा अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया। दोनों लोगों द्वारा मेरे घर का वीडियो भी बनाया गया और धमकी भी दी गयी कि उक्त धनराशि को वसूल लिया जाएगा। जब मैंने लोन नहीं लिया तो मेरे साथ इतनी बदसलूकी क्यों की जा रही है।
इनसेट–
इस संबंध में अंकित तिवारी, शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक फूलपुर का कहना है कि इनका लोन हमारे बैंक से सेंक्शन हुआ है। पैसा खाते में पड़ा हुआ है। इनके द्वारा लगाया जा रहा आरोप निराधार है। इस संबंध में विजय चंद चौधरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फूलपुर का कहना है कि मामला संज्ञान में है। महिला द्वारा तहरीर दी गयी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *