व्यावसायिक शिक्षा की दी जानकारी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतरौलिया में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ ‘समग्र शिक्षा’ द्वारा संचालित केंद्र पुरोनिधानित रिवाइज्ड व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत इस योजना की कार्यदायी संस्था आइसेक्ट द्वारा विद्यालय में खुदरा व्यापार और ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेड में नामांकित कक्षा 9 के बच्चों को अतिथि विषय विशेषज्ञ आर्यन और कनक लता के माध्यम से अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अतिथि व्याख्यान के समय वोकेशनल अध्यापक निखिल सिंह और नेहा सिंह व प्रधानाचार्या प्रतिभा उपस्थित थी। विद्यालय के व्याख्यान में खुदरा व्यापार के बारे में बताते हुए आर्यन सिंह ने कहा कि आज के समय में रोजगार के लिए रीटेल ही प्रथम पावदान है। अतिथि व्याख्यान की सराहना करते हुए प्रधानाचार्या प्रतिभा ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों के मनोबल में उत्साह बढ़ता है। इससे बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है, और बच्चों में पढ़ने के साथ-साथ सीखने की कला भी विकसित होती है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *