गणतंत्र दिवस पर सभी को है गर्व: नजम शमीम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने झंडारोहण किया व राष्ट्रगान गाया। उन्होंने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों एवं संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी को गर्व है। देश का यह सर्वाेत्तम पर्व है संविधान हमें समान अधिकार देता है। मौलिक अधिकार नागरिकों को खुली हवा में निर्भीक जीने के लिए गारंटी देता है। हमें अपने सार्वजनिक जीवन में संविधान में दी गई व्यवस्थाओं के अनुरूप कार्य करना चाहिए। मिर्ज़ा शान आलम बेग ने कहा कि आज सरकार जिस तरह से संविधान को कमजोर करने की दिशा में कार्य कर रही है देश की जनता को सतर्क रहना चाहिए। मिर्ज़ा बरकत उल्लाह बेग ने कहा कि देश की सरकार जिस मानसिकता से कार्य कर रही है अब समय आ गया है कि इनकी आंख में आंख डाल कर बात की जाए। कार्यक्रम को अधिवक्ता नजीब अहमद और बालचंद राम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शाहिद खान, डॉ.आदित्य सिंह, रेयाज़ुल हसन, गोविंद शर्मा, फ़हीम खान प्रमोद यादव, नजीब अहमद, राजेश सिंह तोमर, बब्लू इराकी, मिर्ज़ा अहमर बेग, मोहम्मद असलम, नसीम अहमद, नदीम ख़ान, बालचंद राम, जावेद अहमद, अबसार, शेख तैयब, आफ़ताब, जावेद खान, अजय शर्मा, मो.अफ़ज़ल, जलालुद्दीन, सैफ़ुल्ला, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *