विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने मोहा सभी का मन

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थान एमके राय दीप आदर्श बालिका पीजी कॉलेज, एमके राय दीप आदर्श फार्मेसी कॉलेज, एमके राय आदर्श इंटर कॉलेज भगवानपुर ठेकमा के प्रांगण में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक एमके राय एडवोकेट द्वारा सभी संस्थानो में झंडारोहण किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ.असलम अली एमडी फिजिशियन डीप डीएम कार्डियो रहे। इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत राष्ट्रीय गीत भाव गीत के साथ-साथ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं द्वारा चंद्रयान-3 लैंडर विक्रम प्रज्ञान ग्लोबल वार्मिंग तथा सौर ऊर्जा के उपकरण लोगों के आकर्षण के केंद्र रहे। रंगोली में आरुषी गौतम की टीम प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.एम राजपूत, एस. राय प्रधानाचार्य वरिष्ठ प्रवक्ता बृजेश राय संजय राय, राजाराम यादव, संतोष राय, मनोज, राजेंद्र सिंह, सुनीता, उमाशंकर राय, बबिता राय, साधना, प्रशांत, राहुल राय, शुभम, रविंद्र राय, मुकेश पाठक, पूर्व प्रधान रामरूप यादव, रमानाथ मिश्रा प्रधानाचार्य सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठठ सहायक अध्यापक लोकनाथ विश्वकर्मा ने किया। अंत में प्रबंधक महेंद्र कुमार राय एडवोकेट ने आये हुए सभी आगंतुकों एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओ के प्रति आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *