अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुजरात निवासी बाइक सवार युवक मुंबई से अयोध्या धाम के लिए जा रहा था। अतरौलिया स्थित राम जानकी मंदिर में दर्शन पूजन किया जहां नगर वासियों ने उसका जोरदार स्वागत किया।
अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के बाद जहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वहीं मुंबई में बिजनेस करने वाले गुजरात निवासी युवक कपल भट्ट ने मोटरसाइकिल से ही भारत के सभी तीर्थ स्थल की परिक्रमा करते हुए अतरौलिया स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचा, जहां पूजा अर्चना करने के बाद अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। जैसे ही बाइक सवार युवक नगर पंचायत अतरौलिया पहुंचा तो समाजसेवी नवनीत जायसवाल, मनीष, महेश सोनी तथा नगर के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा उसका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मोटरसाइकिल से ही युवक अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गया।
नवनीत जायसवाल ने बताया कि यह हम लोगों का सौभाग्य है कि राम जानकी मंदिर में दूर-दूर से दर्शनार्थी आ रहे हैं जिनके स्वागत का सौभाग्य हम लोगों को मिला है। इनके जज्बे को सलाम करते हैं कि भीषण ठंड में गुजरात निवासी युवक प्रयागराज व काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन कर अतरौलिया पहुंचा जहां नगर वासियों द्वारा माल्यर्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर श्रीराम अग्रहरि, सुमित अग्रहरि, आयुष कश्यप, शिव कुमार, विनोद, विनोद चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद