तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय पुलिस ने धार्मिक आस्था पर टिप्पणी करने वाले लोगों को हिरासत में ले कर जांच पड़ताल में जुट गयी।
तरवां थाना क्षेत्र के बनगांव का मामला है जहां पर मस्जिद में रहने वाले मौलवी ने महाराष्ट्र के ठाणे रोड पर रथ यात्रा के दौरान मुसलमानों द्वारा दंगा किया गया इस वीडियो को लेकर मौलवी ने अपने फेसबुक आईडी से मुसलमानो को उकसाया है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मौलवी को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। जब इस प्रकरण पर थाना अध्यक्ष तरवा से बात की गई तो उन्होंने कहा मामले की जांच कर संबंधित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-दीपक सिंह