आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आम आदमी पार्टी आजमगढ़ ने हवन पूजन और प्रसाद वितरण किया। प्रभु श्रीराम से देश की एकता और संविधान की रक्षा के लिए भगवान श्री राम से आशीर्वाद मांगा गया। कार्यकर्ताओं ने सभी को अच्छी शिक्षा, मुफ्त इलाज की सुविधा और देश में अमन चैन की कामना की।
प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार को हवन पूजन और प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया और इस अद्वितीय क्षण में भगवान श्रीराम की उपस्थिति में देश को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया। कृपाशंकर पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ ने कहा कि भगवान राम के प्रति हम सभी की श्रद्धा अत्यधिक है। अनिल यादव विधानसभा अध्यक्ष सदर ने कहा दिल्ली में 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक अरविंद केजरीवाल सरकार ने रामलीला का भव्य आयोजन किया है। इस अवसर पर जिला महासचिव सतीश यादव, उमेश यादव, रूपेश विश्वकर्मा, लौटू यादव, महेंद्र यादव, दिनेश उपाध्याय, इसरार अहमद, रमेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार