सृष्टिमीडिया आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट का एक प्रतिनिधि मंडल संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ.जयशंकर मिश्र के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजने के लिए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया।
जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से तदर्थ अध्यापकों का अद्यतन तक विनियमितीकरण करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, वित्तविहीन अध्यापकों को सम्मानजनक मानदेय देने तथा माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों एवं कर्मचारियों को अन्य विभागों की तरह कैशलेश इलाज की सुविधा देने सहित अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में अबरार अहमद, पंकज कुमार सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, इन्द्रजीत राम, जामवंत निषाद, राधेश्याम राजभर, महमूद इरफान आदि अध्यापक उपस्थित शामिल रहे।
रिपोर्ट-ज्ञानेन्द्र कुमार