जनकल्याणकारी दिवस के रुप मेें मनाया गया मायावती का 68वां जन्मदिन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 68वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रुप मेें अम्बेडकर पार्क में मनाया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा. बलिराम ने कहा कि बसपा ने उत्तर प्रदेश में अपनी चार बार की सरकार में सभी वर्गो के लिए काम किया था। अल्पसंख्यक, गरीब, किसान और मेंहनतकस लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी थी। इन योजनाओें को सरकारें नाम और स्वरुप बदल कर अपना बनाने की कोशिश कर रही है। मुख्य मण्डल प्रभारी हरिश्चन्द्र गौतम ने कहा कि बसपा ही गरीबों, दलितों, वंचितों, अल्पसंख्यकों व सर्व समाज की हितैशी है। इस अवसर पर मुख्य मण्डल प्रभारी चेतई राम, रामविलास भाष्कर, जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार, अब्दुल्ला, जिला प्रभारी विजय कुमार, अमरनाथ बौद्ध, सुनील कुमार, अबुलैश आजमी, रामजी चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *