पीलीभीत के यूनुस शाह ने जीती क्रांति दौड़ प्रतियोगिता, मिली बाइक

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विगत 27 वर्षों से हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित क्रांति दौड़ प्रतियोगिता में पीलीभीत के यूनुस शाह को पहला स्थान मिला। प्रतियोगिता में 33 जिलों के कुल 465 धावकों ने प्रतिभाग किया। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रही।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान और दिल्ली के धावकों ने भाग लिया। कुल 33 जिला के 465 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 60 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में पहला स्थान पीलीभीत के यूनुस शाह को मिला। पुरस्कार के रूप में यूनुस ने बाइक जीती। दूसरा स्थान हापुड़ के अभिषेक सिंह को मिला पुरस्कार के रूप में सोने की अंगूठी मिली। तीसरे स्थान पर बागपत के आरिफ अली रहे, जिन्हें इलेक्ट्रिक साइकिल मिली। वहीं चौथे स्थान पर वाराणसी के चंदन रहे। जबकि 5वां स्थान मऊ के अनिल राजभर को मिला। यूनुस ने 6 मिनट में 3 किमी की दौड़ पूरी की और पहला पुरस्कार अपने नाम किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव एवं डॉ.मो.फैसल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डॉ.शशिकांत, डॉ.रामअशीष यादव, अध्यक्ष रामअशीष बरनवाल, डॉ.मो.अजीम, जीशान अहमद खान, अंशुमान जायसवाल, सुरेश मौर्य, अभय सिंह लालू, अभिषेक जायसवाल, अखिलेश सोनकर, शैलेन्द्र प्रजापति, अनिल कुमार, रीतेश प्रजापति, बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *