आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय जनता पार्टी सिकरौर मंडल के कार्यकताओं द्वारा नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष सुरेश राजभर का स्वागत समारोह कौरा गहनी में आयोजित किया गया। मुख्यतिथि के रूप में लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहे।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो सभी लोगो को साथ लेकर चलती है। कोरोना के समय में मोदी जी ने राशन बटवाया, मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगवाया, मुफ्त में सबको रहने के लिए घर व शौचालय दिया। मोदी जी ने गैस सिलेंडर और चूल्हा महिलाओं को दे कर सम्मान दिया। सिकरौर बाजार में अयोध्या से आए प्रभु श्रीराम के पूजित अक्षत का वितरण भी किया। इस अवसर पर मुराहू राजभर, राम सुआरथ राजभर, ज्योति प्रताप सिंह, गौरव सिंह, इंद्रपति सिंह, सच्चिन्नद सिंह, अंकुर राय, मयंक श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, ओम प्रकाश चौहान, उमेश विश्वकर्मा, रामअचल राजभर आदि मौजूद रहे। संचालन भानु गुप्ता ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार