लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 64 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये जिसमें से मात्र 3 का मौके पर निस्तारण किया गया।
शनिवार को देवगांव कोतवाली प्रांगण में नायब तहसीलदार हरिशंकर दूबे के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर 60 राजस्व व 4 पुलिस से संबंधित समेत कुल 64 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से 3 मामलों का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष मामलों के शीघ्र निस्तारण का उपस्थित जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर कोतवाल देवगांव राजीव कुमार मिश्रा, कानूनगो हरिद्वार सिंह, लेखपाल अरविंद यादव, स्नेहलता तिवारी, सुषमा, आशीष कुमार तिवारी, प्रदीप सोनी, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद