अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी तीन भैंस चोर को जीयनपुर पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार के निशानदेही पर भैंस बरामद चोर के पास से मैजिक तमंचा व कारतूस बरामद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल दिया।
अरसलान अहमद पुत्र कादीर अहमद निवासी जहीरूद्दीनपुर की दरवाजे पर बंधी भैंस चोरी हो गई अरसलान की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच जीयनपुर एस आई धनंजय सिंह को सौंप दी जीयनपुर एस आई धनंजय सिंह ने पुलिस बल के साथ सोमवार को जीयनपुर मोहम्मद मार्ग पर भुवन पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे इस दौरान जीयनपुर की तरफ से आ रही मैजिक रोक कर चार लोग भागने लगे जीयनपुर पुलिस बल के साथ एस आई धनंजय सिंह ने दौड़ा कर पकड़ा जिम अरशद शेख पुत्र मोहम्मद अब ईद उम्र 23 वर्ष निवासी चांदपार जिसके पास से तमंचा व कारतूस मिला वहीं दूसरा अरविंद चौहान पुत्र बसावन चौहान निवासी उमरी शेखपुर उम्र 35 वर्ष व तीसरा असद पुत्र नौशाद निवासी चांदपार उम्र 25 वर्ष को पड़कर पूछताछ किया जिसने बताया कि जरहुद्दीनपुर में मैजिक पर लादकर भैंस चोरी की घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया जिनमें जाहीद पुत्र जियाउद्दीन निवासी चांदपार फरार हो गया उक्त तीनों से पूछताछ कर जीयनपुर पुलिस ने भैंस बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-फहद खान