आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कांग्रेस विभाग आजमगढ़ द्वारा गुजरात के बिलकिस बानो के बलात्कार के दोषियों की सजा माफ़ी रद्द पर आए उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया गया।
पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। ज़िला चेयरमैन नदीम ख़ान ने कहा कि इस इस फैसले से देश की आधी आबादी महिलाओं को एवं इंसाफ पसंद लोगों में एक खुशी की लहर पैदा हुई लोगों में इंसाफ की उम्मीद जगी वहीं पर शहर चेयरमैन मिर्ज़ा बरकत उल्लाह बेग ने कहा कि बिलकिस बानो इस कठिन वक्त में भी लड़ती रही हम उनके आज़्म एवं हौसले को सलाम करते हैं बताते चलें गुजरात सरकार के आदेश को पलटते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि पीड़िता की तकलीफ का एहसास जरूरी है शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा कि उच्च न्यायालय बिलकिस बानो केस में आज ऐतिहासिक फैसला देकर देश की जनता में कानून का विश्वास एक बार फिर पैदा किया है हम संघर्ष से न्याय तक बिल्किस बानो को बधाई देते हैं भाजपा का महिला विरोधी चेहरा एक बार देश की जनता के सामने फिर से उजागर हुआ है कांग्रेस पार्टी इस न्याय का स्वागत करती है। कार्यक्रम में रियाजुल हसन, मोहम्मद आमिर, मुन्नू मौर्य, प्रदीप यादव, मिर्जा अहमर बेग, महेंद्र चौहान, मोहम्मद अजमल, मुशीर अहमद, कैप्टन अशोक वर्मा, सलमान, मोहम्मद तारीक, समीर अहमद, शंभू शास्त्री आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद