निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 102 मामले आये, जिसमे से 5 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 97 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 82, पुलिस के 02, विकास के 09 एवं अन्य के 09 मामले शामिल है।
स्थानीय कस्बे के सैकड़ों महिलाओं पुरुषों ने समाज सेवी अरुण कुमार के नेतृत्व में निजामाबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी को निजामाबाद लेखपाल विक्रांत सिंह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। उक्त लेखपाल के भ्रष्टाचार में लिप्त होने और भूमाफियों को मिलाकर गरीबों की जमीनों पर कब्जा कराने का आरोप कस्बा वासियों ने लगाया। निजामाबाद कस्बा के लोगों ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। इस अवसर पर निजामाबाद की सभासद कुलदीप कौर, अरुण कुमार, अनामिका कौर, अनिल कुमार, सुमन देवी आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र