रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के कोठिया हमीदपुर से शुक्रवार को श्रद्वलुओं का जत्था माता बैष्णो दरबार रवाना हुआ। दर्शनार्थ गये जत्था माता बैष्णो के साथ शिवखोडी, श्रीनगर, अमृतसर आदि जगहांे पर जायेगा। 60 लोगों का श्रद्वलुओं का दल एक पखवाड़े बाद वापस आयेगा। इस मौके पर नितिन कुमार पांडेय, गुड्डू, विजय, विनोद, रुदल, श्रेया श्रुति श्रृष्टि, पिंटू, सतेंद्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा