हत्या आरोपी दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना पुलिस ने लाठी ठण्डे से मारपीट कर हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को लखरांव पुलिस के पास से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी मोनू यादव ने मेंहनगर थाना पर तहरीर दिया था की बीते दिनों 28 तारीख की सुबह को मैं घर से शौच करने बाहर गया था। शौच करके घर वापस आ रहा था। कि मेरे ही गांव के हरिनाथ यादव पुत्र रामरूप यादव ने पुरानी रंजिश व बांस हटाने के विवाद को लेकर मेरे पिता प्रहलाद यादव, माता शांति देवी व भाभी लाली यादव को गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडा से बुरी तरह मार कर घायल कर दिए। मेरे द्वारा शोर मचाने पर विपक्षीगण भाग गए। जिसके संबंध में मेंहनगर थाना पर हरिनाथ यादव निवासी गौरा, मनीता पत्नी हरिनाथ यादव निवासी गौरा, आकाश यादव निवासी बसिला व मनोज यादव निवासी ठुठवा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था इसी क्रम में उपनिरीक्षक अमित यादव मैं हमराह के साथ क्षेत्र में देखभाल कर रहे थे की लखरांव पुलिया के पास मुकदमे में वांछित दोनों अभियुक्त दिखाई दिए पुलिस ने दोनों को रोक करके पूछताछ किया तो दोनों ने अपना नाम आकाश यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी बसिला व मनोज यादव पुत्र राम अवध यादव निवासी ठुठवा थाना मेहनगर बताया पुलिस ने पूछताछ करते हुए दोनों अभीयुक्तो को लखरांव पोखरा से गिरफ्तार कर लिया पुलिस की चेकिंग में अभियुक्तो के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद बास का डण्डा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *