अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ठंड व गलन को देखते हुए अतरौलिया विकास खण्ड के लोहरा गांव में गरीबों में कम्बल वितरित किया गया।
अतरौलिया विकासखंड के सबसे अधिक आबादी वाले गांव लोहरा ग्राम सभा में प्रधान प्रतिनिधि राज कपूर द्वारा सोमवार को असहाय और गरीबों को कंबल व साल वितरण किया गया। भीषण ठंड के मौसम में कंबल और साल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली ।वहीं प्रधान प्रतिनिधि राज कपूर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को मेरे द्वारा असहज ,असहाय और गरीबों को कंबल तथा साल का वितरण किया जाता है जिससे ठंड के मौसम में गरीब परिवार के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके, यही मेरा सबसे बड़ा मानव धर्म है और इससे बड़ा कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने बताया कि प्रत्येक नए वर्ष के उपलक्ष में 1 जनवरी को साल और कंबल वितरण किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी 150 लोगों को साल और कंबल वितरण किया गया। जो भी गरीब परिवार इससे वंचित रह गया है उसकी भी जल्द व्यवस्था कर दी जाएगी। प्रधान प्रतिनिधि के इस नेक कार्य की चारों तरफ चर्चाएं हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद