सड़क सुरक्षा अभियान के स्लोगन को अमल मेें लाने से ही होगी दुर्घटनाओं में कमी-एडीएम

शेयर करे

पटवध, आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 31 दिसंबर को परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस आजमगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से युक्त पखवाड़े का समापन समारोह आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में किया गया।
शासन के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा निर्देशित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मनाया जा रहा था स पूर्व निर्धारित कार्यक्रम विभिन्न विभागों के द्वारा 15 दिन सफलता प्रयोग आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न पब्लिक स्कूलों के बच्चे जो की पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिए थे उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि आरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर आरएन चौधरी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रोहित कुमार एव एआरटीओ प्रवर्तन अतुल कुमार एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र कुमार; उपस्थित रहे। इस अवसर पर ए आरटीओ प्रवर्तन अतुल कुमार यादव के द्वारा पखवाड़े में किए गए कार्यक्रमों एवं प्रवर्तन कार्यों को के विषय में संक्षेप में अवगत कराते हुए सभी विद्यार्थियों एवं चालकों, परिचालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया। एडीएम प्रशासन के द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अवगत कराया गया कि सड़क सुरक्षा का अभियान तभी सफल होगा जब जागरूकता के संबंध में जो भी स्लोगन और संदेश सड़क सुरक्षा से संबंधित हैं उसको अमल में लाया जाय। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आरटीओ परावर्तन के द्वारा अवगत कराया गया कि जिस प्रकार से शासन के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया था उसी तरह से शासन के द्वारा यह निर्देश प्राप्त हुआ है इसी तरह सड़क दुर्घटना से बचने के लिए हमें अभियान का पालन करना होगा।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *