आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अधिशासी अभियन्ता विद्युरण खण्ड प्रथम अरविन्द सिंह ने जनपद के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 31 दिसम्बर को सभी कैश काउण्टर एवं कार्यालय खुले रहेंगे। उन्होने बताया है कि विद्युत उपभोक्ताओं को अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत 31 दिसम्बर को भी ओटीएस छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार- अधिशासी अभियंता पूर्वांचल वितरण निगम लिमिटेड विद्युत वितरण खंड तृतीय लालगंज परिसर सहित विद्युत वितरण उपखण्ड लालगंज, विद्युत उपखण्ड निजामाबाद, विद्युत उपखण्ड मेंहनगर, विद्युत उपखण्ड मोहम्मदपुर व विद्युत वितरण उपखण्ड देवगांव सहित अन्य सभी कार्यालयों के कैश काउण्टर रविवार को भी खुले रहेंगे। विद्युत उपभोक्ताओ की सुविधा को देखते हुए अधिशासी अभियंता संतोष तिवारी विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को रविवार को भी समय से कार्यालय पर उपस्थित होने का आदेश दिये। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना लागू किया गया है। जिसमे 31 दिसंबर को रविवार पड़ जाने से कुछ उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना का लाभ नही उठा पाते। योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। इसके लिए रविवार को विद्युत विभाग के सभी कैश काउण्टर खोलने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद