आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आम आदमी पार्टी के प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जेल से प्रत्येक शुक्रवार को उपवास करेंगे उनके साथ आम आदमी पार्टी आजमगढ़ के कार्यकर्ता भी मेहता पार्क में अंबेडकर जी की मूर्ति के समक्ष माल्यार्पण कर उपवास रखेगे।
उन्होने कहा कि मोदी सरकार की बढ़ती तानाशाही और संजय सिंह की फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ उपवास कर तानाशाही के खिलाफ लड़ने की शक्ति की कामना करेगें। इस उपवास के साथ ही लोगों में देश के प्रति एकता और अखंडता स्थापित करने की भी कोशिश होगी। गौरतलब हैं कि पार्टी कार्यकर्ता अपने सांसद संजय सिंह की ईडी द्वारा अवैध गिरफ्तारी के विरोध में लम्बे समय से आंदोलन चला रही है।
जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने बताया कि हम अपने सांसद की रिहाई तक आंदोलन जारी रखेंगे और एक दिन सरकार को इस जुल्म के आगे सर झुकाना ही होगा। उन्होंने कहा की वर्ष 2024 के चुनाव में देश की जनता ने मोदी सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया हैं और उसे हराकर जनता इस सरकार को बदलेगी। इस अवसर पर कृपाशंकर पाठक, राजेश सिंह, राजेश यादव, अनु राय, उमेश यादव, सतीश यादव, एडवोकेट एमपी यादव, अनिल यादव, संजय यादव, इसरार अहमद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार