अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्कर मिश्रा भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की तथा समस्याओं से अवगत कराया।
भारतीय जनता पार्टी के युवा भाजपा नेता पुष्कर मिश्रा ने उप्र के डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ब्रजेश पाठक से लखनऊ में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पुष्कर मिश्रा ने डिप्टी सीएम से अतरौलिया स्वास्थ्य केंद्र व 100 शैय्या हास्पिटल में डॉक्टर्स व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम, अस्पताल गेट पर अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर ,अस्पताल में समय से डॉक्टरों की उपस्थिति सहित अस्पताल की स्थिति में और सुधार लाने के लिए अनुरोध किया, जिसे तत्काल उपमुख्यमंत्री ने फोन कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से काफी अच्छी हुई है आगे मरीजों को और अच्छी व्यवस्था मिल सके इसके लिए उपमुख्यमंत्री से मिलकर मांग किया गया है। इसके साथ ही अतरौलिया में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए तथा डॉक्टरों की कमी जल्द पूरी करने के लिए अवगत कराया। पुष्कर मिश्रा ने बताया कि अतरौलिया क्षेत्र में इन दोनों स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्था पूरी तरीके से सही नहीं चल रही है। अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायत मिल रही है। मरीजों को बाहर की दवा लिखी जा रही, डॉक्टरों की कमी के साथ ही समय से डॉक्टर ओपीडी में नहीं पहुंच रहे हैं जिसको लेकर हमने डिप्टी सीएम से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है। जल्द से जल्द करवाई करने का आश्वासन मिला है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद