संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के काली चौरा कुजीयारी मे लम्बे समय से चल रहे अवैध नसिंग होम को शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के डा परवीन कुमार चौधरी के नेतृत्व मे छापे मारी कर अवैध नसिंग होम को सील कर दिया गया वही बाजार में फर्जी तरीके से चल रहे नर्सिंग होम पैथोलॉजी के सटर धड़ाधड़ बंद हो गये।
काली चौरा कुजीयारी मंे लम्बे समय से चल रहे अब्दुर्रमान क्लीनिक के नाम से अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम मैं जच्चा बच्चा पैदाइश ऑपरेशन अन्य बीमारियों की इलाज किया जा रहा था और मरीजों से लंबी रकम वसूल किया जा रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा इंद्र नारायण तिवारी से किया डॉक्टर इंद्र कुमार तिवारी ने टीम गठित कर अवैध चल रहे नर्सिंग होम की जांच कराई तो सब कुछ गलत पाया गया किसी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था ना ही डॉक्टर के पास डिग्री थी जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चल रहे अवैध तरीके से क्लिनिक को सील कर दिया डॉ प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि इस क्लीनिक की बहुत दिनों से शिकायत थी जिसको देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीम गठित किया उनके आदेश पर जांच किया गया तो सब कुछ फर्जी पाया गया जिस पर दुकान को सील कर दिया गया कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया यदि दोबारा खुली मिली तो विभागीय कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव