रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटिला बाजार स्थित नेशनल हाइवे पर गुरुवार की शाम को बाइक एम्बुलेंस मे टक्कर मे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गाव निवासी प्रिंस चौहान 33वर्ष. इसी गाव का सन्नी चौहान 30वर्ष गुरुवार को आजमगढ़ गये थे जहा से काम निबटा कर साढे चार बजे घर वापस जा रहे थे कि कोटिला बाजार के पास ज्यो ही पहुचे अनियंत्रित बाइक सामने से आ रही एम्बुलेंस से टकरा गई। घटना मे प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सन्नी घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया जहा डाक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। मृतक एक लौता संतान था। घटना जिस स्थान पर हुई वहा हाइवे पर एक लेंथ पर कार्य होने से कुछ दूर तक वाहनो का एक ही सडक हिस्से से आना जाना था। घटना से मृतक के घर कोहराम मचा है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा