निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य शौकत अली सिद्दीकी ने कहा कि जीवन में मानसिक स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। स्वास्थ्य ही मनुष्य का सबसे बड़ा धन है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री एवं विद्यालय के प्रवक्ता विजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। कार्यक्रम के अंत में जिला चिकित्सालय आजमगढ़ के सौजन्य से क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट नेहा यादव एवं डॉ.सौरभ कुमार ने छात्र-छात्राओं से समस्यात्मक प्रश्न पूछ कर सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं बैच एवं पानी का बोतल देकर पुरस्कृत भी किया। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी उमेश राय भी उपस्थित थे। इसके साथ-साथ उप प्रधानाचार्य मदन लाल यादव, राम सुधार पासवान, डॉ.दिनेश प्रताप सिंह, सभापति तिवारी, गणेश राम सोनकर, गिरीश यादव, ममता सिंह, श्रीचंद यादव, रहमान, रंजीत सोनकर, राहुल पाठक, सत्येंद्र सिंह, सत्येंद्र पांडेय, अमिताभ त्रिपाठी, महेंद्र सोनकर आदि शिक्षक उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र