मिठाई विक्रेता की गोली मार कर हत्या

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ कस्बा निवासी एक मिठाई विक्रेता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बुधवार की सुबह डायल 112 पर सूचना मिली कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ कस्बे निवासी अजय प्रकाश मोदनवाल 61 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की सूचना के बाद मौके पर एसएचओ सिधारी, सीओ सिटी, फील्ड यूनिट और पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि परिजनों के अनुसार घटना घर से डेढ़ सौ मीटर दूर हुई है। मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। घटना के अनावरण के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एसओजी समेत तीन टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी का अवलोकन करने के लिए एक अलग टीम का गठन किया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *