विंटर कार्निवल में बच्चों ने बिखरा जलवा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर के परिसर में शनिवार को विंटर कार्निवल का आरंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। मुख्य अतिथि कल्पलता पांडे कुलपति चन्द्र शेखर जननायक यूनिवर्सिटी बलिया रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा, आवासीय प्रबंध निदेशक प्रदुम्न जायसवाल, अनिरुद्ध जायसवाल शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्राचार्य विनय पाण्डेय, उप प्राचांर्य तरनी श्रीवास्तव व प्राथमिक प्रभारी अंशिका सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, नारी सशक्तिकरण, देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नर्सरी से क्लास 12वीं तक के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस मौके पर स्कूल में स्केटिंग, योगा, फैशन शो, नृत्य गायन, नाटक, जी 20 शिखर सम्मेलन का प्रतिकृति आदि का सफल आयोजन किया गया था। पूरा माहौल क्रिसमसमय रहा। शांता क्लॉज बने विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और हर किसी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। सांता ने बच्चों को चाकलेट बांटने के साथ साथ उनका मनोरंजन भी किया। कार्निवाल में बच्चों के अभिभावकों ने भी तरह-2 के खेल खेले और कार्यक्रम का आनंद लिया।
विद्यालय प्रबंध निदेशक ने कहा कि स्कूल बच्चों के लिए शिक्षा के मंदिर के साथ-साथ उनके अंदर अन्य चीजों के विकास कराने का भी केंद्र होता है। बच्चों को स्कूल में जितनी चीजें सीखने को मिलती है उतनी कहीं अन्य नहीं मिल पाती है। ये उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास के भी केंद्र होते हैं। इसको ध्यान में रखकर ही समय-समय पर स्कूल में इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती रहती हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *