अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय पुलिस ने थाना अहरौला क्षेत्र मे लूट की घटना करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उनके पास से 2 तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 4 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 30 हजार रुपया नकद, मोबाइल, आई कार्ड व एक मोटर साइकिल बरामद कर लिया।
बीते 19 दिसम्बर को वादी रणधीर कुमार पुत्र वेचन राम निवासी रामपुर जीवन थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर द्वारा सूचना दिया गया कि वह शाम को भारत फाइनेन्स इन्कूल्जन लिमिटेड (इण्डसेन बैंक) की वसूली का 105121 रुपये, एक टैब, एक बायोमैट्रीक लेकर आ रहा था कि रास्ते में ग्राम तकिया रोड पर 3 अज्ञात व्यक्तियो ने अरहर के खेत से निकल कर मुझे रोका औरे मेरे पास से 105121 हजार रुपये, एक टैब, एक बायोमैट्रीक, आइकार्ड व गाड़ी के कागजात लूट कर भाग गये। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी।
उपरोक्त मुकदमें में थाना अहरौला क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 2 तमंन्चा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, लूट 50 हजार रुपये, बायोमैट्रिक्स, मोटर साइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया गया था। तथा 2 अभियुक्त चन्द्रेश यादव उर्फ सोलू पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी तरकुलहा थाना अहरौला व अवधेश यादव उर्फ तूफानी पुत्र हरिवंश यादव निवासी तरकुलहा थाना अहरौला मौके से फरार हो गये थे।
रविवार को थानाध्यक्ष सविन्द्र राय को बढया बाजार क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल पर 2 व्यक्ति थाना अहरौला की तरफ से गौरी नहर की पटरी से होते हुए अतरौलिया के तरफ भागे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष अतरौलिया मय हमराह मदियापार प्रस्थान किये थे कि बांसेपुर डडवा तिराहे से कुछ दूर पहले मोटर साइकिल से तेज रफ्तार से आती दिखायी दी जिसे तिराहे के पास रूकने के लिए इशारा किया गया तो मोटर साइकिल चालक पुलिस बल को देखकर भागना चाहा कि मोटर साइकिल अनियन्त्रित होकर फिसलकर गिर गयी। मोटर साइकिल चालक व पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरु कर दिये। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त चन्द्रेश यादव उर्फ सोलू पुत्र शीतला प्रसाद यादव व अवधेश यादव उर्फ तूफानी पुत्र हरिवंश यादव निवासीगण तरकुलहा थाना अहरौला के बायंे पैर में गोली लगी जिन्हे गिरफ्तार करते हुए प्राथमिक ईलाज हेतु सीएचसी अतरौलिया भेजा गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद