अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के गोरखपुर आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर दाउदपुर पेट्रोल पंप के समीप परीक्षा देने जा रहे युवक की ट्रक की टक्कर से मौत हो गयी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव निवासी अमरनाथ यादव पुत्र दिनेश यादव उम्र 23 वर्ष जो बी काम प्रथम वर्ष का छात्र था। सुबह परीक्षा देने के लिए रानी की सराय में स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने जा रहा था कि आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर दाउदपुर पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने जीयनपुर पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने एंबुलेंस से शव को आजमगढ़ जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने अज्ञात ट्रक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर तलाश में जुट गई वहीं देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने दोहरीघाट में अंतिम संस्कार कर दिया मृतक अमरनाथ यादव दो भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था पिता घर पर ट्रैक्टर चलाकर जीवकोपार्जन करते हैं वहीं सूचना पर परिवार व गांव में कोहराम मच गया माता कबूतरी देवी व बहन साधना का रो-रो कर बुरा था।
रिपोर्ट-फहद खान