फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में मानक के विपरीत व अवैध रूप से संचालित हो रहे पैथोलॉजी, सोनोग्राफी, जांच केंद्र व प्राइवेट अस्पतालों को लेकर जिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई के आदेश के बाद सोमवार को उपजिलाधिकारी फूलपुर व फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा.शशिकांत व स्थानीय कोतवाली पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान फूलपुर डायग्नोस्टिक सेंटर में जहां संबंधित शिकायत व जांच आदेश को लेकर जांच की गई वहीं सोनोग्राफी सेंटर में स्थापित मशीन आदि को तय स्थान व मानक के विपरीत पाते हुए उसे सील कर दिया गया। इसी परिसर में स्थापित जांच एक्सरे आदि को सही पाते हुए कार्रवाई से अलग रखा गया।
फूलपुर तहसील गेट के सामने संचालित रानी रूपम चाइल्ड केयर यूनिट नामक अस्पताल पर भी संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई जिसमें उक्त चाइल्ड केयर यूनिट (अस्पताल) के संबंधित कागजात संचालक डॉ.प्रशांत कुमार शर्मा द्वारा उपलब्ध न कराए जाने के बाद उचित कार्रवाई के लिए संबंधित टीम द्वारा लिखा पढ़ी की गई। साथ ही अन्य पैथोलॉजी सेंटर सोनोग्राफी सेंटर आदि कि जांच की गई। इस दौरान क्षेत्र में संबंधित सेंटरों पर अफरा तफरी का माहौल रहा। संचालक अपने-अपने जांच केंद्रों का शटर गिरा कर गायब हो गए। इस संबंध में उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देश में जांच की गई जिसमें फूलपुर डायग्नोस्टिक सेंटर में सोनोग्राफी सेंटर को मानक के विपरीत पाए जाने पर उसे तत्काल सील कर दिया गया। वहीं रानी रूपम चाइल्ड केयर यूनिट नामक एक अस्पताल पर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है, जिसकी शिकायत कोतवाली में भी दर्ज कराई जा रही है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय