पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत उपकेंद्र पटवध कौतुक पर विद्युत विभाग के बकाया बिल को लेकर ओटीएस के दूसरे चरण की अंतिम तारीख को उपभोक्ताओं की लंबी कतार देखने को मिली। ओटीएस का पहला चरण 30 नवंबर को ही समाप्त हो गया था। यह दूसरा चरण चल रहा है। विद्युत उपखंड अधिकारी विजय यादव एवं जेई हेमंत यादव की देख रेख में उपभोक्ताओं का दूसरे चरण के आखिरी दिन लगभग 70 से अधिक उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन तथा 5 लाख के ऊपर धनराशि जमा कराई गई। जिसके बिल या मीटर में कोई कमी पाई गई उसका भी संशोधन और दुरुस्तीकरण किया गया। अब शनिवार से ओटीएस का तीसरा चरण शुरू होगा जिसमें उपभोक्ताओं को कम ब्याज माफी मिलेगी। बिजली विभाग के पूरे कर्मचारियों द्वारा प्रचार प्रसार करते हुए क्षेत्र में जगह-जगह कैंप लगाकर सरकार की चल रही विद्युत बिल छूट योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया।
रिपोर्ट-बबलू राय