अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में नवीन परती गाटा संख्या 117 तथा पोखरी गाटा संख्या 118 रकबा .068 हेक्टेयर की जमीन पर गांव के ही सिद्धेश्वर व कदेश्वर पुत्रगण श्याम सुंदर, हरीराम पुत्र इंद्रजीत, रामविलास व रामसूरत पुत्रगण चनई ने कब्जा किया था वहीं नवीन परती पर रामनयन पुत्र महादीन द्वारा कब्जा किया गया था। ग्रामीणों के बार-बार शिकायत के बाद एसडीएम बूढ़नपुर के निर्देश पर राजस्व टीम ने उक्त सरकारी भूमि की पैमाइश कर अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर दी थी। तत्पश्चात अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने की नोटिस भी तामील करा दी गई थी और पंचायत के माध्यम से भी लोगो को अतिक्रमण हटाने की बात बोली गयी थी। बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों द्वारा आज तक जमीन से कब्जा खाली नहीं किया गया था।
रविवार को तहसीलदार व थाना प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में अतिक्रमण की गई जमीन पर बुलडोजर चला कर खाली कराया गया। वहीं सरकारी जमीन पर बने पक्के मकान के स्वामी रामविलास पुत्र चनई को 3 महीने के अंदर उक्त जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया अन्यथा उक्त अतिक्रमण की गई जमीन को बुलडोजर से खाली कराया जाएगा। तहसीलदार द्वारा ग्राम प्रधान को निर्देश दिया गया कि खाली कराई गई पोखरी को जल्द से जल्द खुदाई करवा कर उसके मूल अवस्था में लाया जाय। इस कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर तहसीलदार शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष सविंद्र राय, राजस्व निरीक्षक सीताराम यादव, प्रेम प्रकाश, लेखपाल अजीत कुमार रोशन द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि नरसिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *