पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड बिलरियागंज अंतर्गत श्रीनगर स्थित श्री राधा कृष्ण शिव मंदिर के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव के रूप में बड़े धूमधाम के साथ पूजा पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मंदिर का जीर्णाेद्वार 9 दिसंबर 2008 में संस्थापक श्याम देव राय द्वारा कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राम विलास जी वेदांती उपाध्यक्ष अयोध्या श्री राम जन्म भूमि द्वारा उद्घाटन किया गया। यह मंदिर इस पूरे क्षेत्र का गौरव है। पूरे मंदिर परिसर को विद्युत झालरों से सजाया गया था। वार्षिकोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में 8 दिसंबर को ही रुद्राभिषेक एवं अन्य पूजन पाठ, भजन, संकीर्तन का कार्यक्रम शुरू हुआ और 9 दिसंबर को समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था। सैकड़ो लोगों ने भंडारे एवं भजन संकीर्तन का आनंद लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक के रूप में राजेश सिंह अध्यक्ष कोलकाता, विक्रम सिंह तथा श्रीनिवास राय, डॉ.संतोष राय, जितेंद्र राय, मनोज राय, नीरज राय तथा भजन गायक राजेश रंजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय