आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद आजमगढ़ के क्षेत्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह एवं क्षेत्रीय मंत्री पारस नाथ सिंह से जनसंदेश टाइम्स के प्रतिनिधि ने साक्षात्कार के बाद बस स्टेशन आजमगढ़ के कर्मचारियों एवं यात्रियों की समस्याओें की जानकारी ली।
नेता द्वय ने बताया कि आजमगढ़ का पुराना परिवहन विभाग का अतीत गौरवशाली रहा है तथा उसका उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ स्थान रहा है। परिवहन निगम सन् 1972 के पूर्व वह राजकीय विभाग के नाम से मशहूर था। आजमगढ़ के क्षेत्रीय कार्यालय में गाजीपुर डिपो भी सम्मिलित था किन्तु परिवहन विभाग के उक्त डिपों को आजमगढ़ डिपो से निकाल कर वाराणसी क्षेत्र में संलग्न कर दिया जिससे इसके अस्तित्व को कमजोर करके इसके कद को घटाने का कार्य तत्कालीन सरकार में हुआ।
वर्तमान में आजमगढ़ के क्षेत्रीय परिवहन विभाग के हालत पर उन्होने बताया कि यात्रियों को वाराणसी जाने के लिए अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है क्योकि बसें चन्दवक पुल खराब होने से चक्कर काटते हुए मारकण्डेय धाम से होकर वाराणसी जाती है जिससे यात्रियों को 24 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है और मार्ग का किराया 138 रुपये के स्थान पर 184 रुपये देना पड़ता है और प्रत्येक बस स्टेशन पर रुकते हुए काफी समय बाद वाराणसी कैंट पर पहुचते हैं इस सम्बंध में एक विसंगति और सामने आती है कि कोई भी बस सीधे नान स्टाप वाराणसी के लिए प्रस्थान नहीं करायी जाती है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद आजमगढ़ के प्रमुख पदाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने यह भी अवगत कराया कि ऋषियों मुनियों की धरती आजमगढ़ मण्डल है जहां से हरदोई जिले के लिए कोई भी बस संचालित नहीं होती है। जिसके फल स्वरुप बस या ट्रेन सेवा न होने से प्राइवेट टेक्सियां एक्सप्रेस वे पर चलकर काफी मोटी रकम यात्रियों से बसूल करती है और लखनऊ के लिए चलती हैं जिसके कारण निगम के राजस्व पर प्रतिकूल असर भी पड़ता है।
जनसंदेश टाइम्स की टीम ने रोडवेज परिसर स्थित पुलिस चौकी पर जाकर यात्रियों के साथ होने वाले कानून व्यवस्था के बारे में उक्त चौकी इंचार्ज से बातचीत की तथा पता चला कि जहरखुरानी लगभग बंद है किन्तु जाड़े में कभी कभी यात्रियों के बेहोश पाये जाने पर उन्हे अस्पताल भर्ती कराया जाता है।
संगठन के पदाधिकारियो ंने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से जनहित में नये बसों के संचालन की इच्छा व्यक्त करते हुए यह बताया कि परिवहन मंत्री इसी मण्डल के रहने वाले हैं तथा भारत के प्रसिद्ध नगर हरदोई जहां विष्णु ने दो बार आवतार लिया है, के लिए शीघ्र बसे संचालित करायेगें तथा हम समस्याग्रस्त कर्मचारियों से रुबरु होकर समस्याओं के निराकरण के हमारे बीच समय भी दे ताकि हम अपने कर्मठ एवं पूरोगामी परिवहन मंत्री का स्वागत भी कर सके। यात्रियों ने पत्रकारो ंको बताया कि आजमगढ़ बस अड्डे पर कोई भी विभागीय कैन्टिन नही है और परिसर के सड़क पर सदैव जाम लगा रहता है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार