पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड बिलरियागंज अंतर्गत विद्न्यंतर इंटरनेशनल स्कूल पटवध़ कौतुक के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वीडियो पंकज मौर्या ने की। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंधक विद्यांतर इंटर नेशनल स्कूल विपिन कुमार राय मौजूद रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
पीटी जूनियर स्तर, योग, जिमनास्टिक बालक वर्ग में क.वि. अशरफपुर को स्थान मिला है तथा सुलेख उच्च प्राथमिक स्तर पर स्नेह लता प्रथम करीना कुमारी द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय पर अंशिका सोनकर, प्राथमिक विद्यालय अमरौला देह, पीटी जूनियर स्तर पर जोलहा जमुवां प्रथम आया तथा पटवध द्वितीय पीटी प्राथमिक स्तर पर (बालक) खालिसपुर प्रथम, खालिसपुर प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय दोरजी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कंपोजिट विद्यालय खालिसपुर जूनियर स्तर प्रथम (पीटी) तथा प्राथमिक स्तर पर प्रथम पीटी प्राप्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए शाशन द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम कराए जाते हैं। इससे बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है। इस अवसर पर रामबदन यादव, योगेंद्र यादव, महेंद्र पुरी, पंकज राय, अनिल श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, हरेंद्र यादव, आशुतोष मिश्रा, ज्ञान शंकर राय, जगजीवन राम, लालचंद यादव, केदार वर्मा, निवेदिता राय, कंचन पाल, अंजू राय, वंदना राय, ओम प्रकाश गौड़, हरिनाथ आदि उपस्थित रहे। संचालन जय हिंद सिंह ने किया।
रिपोर्ट-बबलू राय