गोगामेड़ी की हत्या से जनपद में उबाल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से आक्रोशित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व क्षत्रिय समाज ने राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर राजस्थान के पूर्व सीएम का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इसके पूर्व में कुंवर सिंह उद्यान में एक शोकसभा का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने श्रद्धाजंलि अर्पित कर न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मारकर हुई हत्या से समूचा समाज स्तब्ध और आक्रोशित है। सीबीआई जांच कराकर हमलावरों के साथ-साथ हमला के पीछे छिपे असल चेहरो को उजागर कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए। हत्या के चार दिन बाद भी आज तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, जिससे सर्वसमाज का आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है। कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन मुखर होने को बाध्य होगा। प्रदर्शन को सुभासपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह मुन्ना, करणी सेना जिलाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, श्रीकृष्ण, आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पवन सिंह, धीरज सिंह, शिवम सिंह, पवन सिंह, अश्वनी सिंह, एमपी सिंह बिट्टू, आशीष, उत्तम सिंह, अंकित सिंह, बंटू सिंह, संजय सिंह, संदीप सिंह, हर्षित सिंह, सच्चा सिंह, जंगबहादुर सिंह, आलोक सिंह लहरी, रिंकू सिंह, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *