अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं नर्सिंग होम

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा समेत आसपास एक तरफ जहां नर्सिंग होम की भरमार है वहीं नामचीन चिकित्सकों के बोर्ड लगाकर मरीजांे का शोषण किया जा रहा है। एक बीमारी का स्पेशलिस्ट बताकर सभी बिमारियों का उपचार होता है। कई घटनाओं के बाद भी स्वास्थ्य विभाग खामोश है।
रानी की सराय कस्बे के अलावा पटेलनगर, सहीदवारा, कोटिला, ऊजीगोदाम आदि क्षेत्रों मंे नर्सिंग होम की भरमार है। इन नर्सिंग होम पर जनपद समेत सरकारी अस्पतालों में तैनात नामचीन चिकित्सकों के बोर्ड लगे मिल जायेंगे। यही नहीं बोर्ड पर हड्डी आदि का अस्पताल अंकित रहेगा परंतु उपचार यहां सभी रोग का होता है। इनके पास डिग्री कितनी है कोई पूछने वाला नही है। सरकारी लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते मरीज भी इन्हीं के झांसे में आ जाते हैं जहां आर्थिक शोषण होता है। क्षेत्र के अनौरा के पास नर्सिंग होम में उपचार के नाम पर शोषण और बच्चा चोरी जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं बावजूद स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में इनकी जांच परख कभी नहीं करता। अभी हाल ही में जनपद के कई हिस्से में नर्सिंग होम पर कार्रवाई की गई लेकिन क्षेत्र में कभी नहीं हुई। कभी कभार स्वास्थ्य विभाग के वाहन नर्सिंग होम पर खडे़ दिख जाते हैं परंतु यहां केवल आमद कराकर चलते बनते हैं। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही है। क्षेत्र के राजेंद्र कुमार, विमलेशचंद, विजय कुमार आदि ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सख्ती होती तो काफी शोषण बंद हो जाता। विभाग ही नर्सिंग होम को बढ़ावा दे रहा है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *