अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कैलाशी महिला विकास समिति, आजमगढ के तत्वाधान में आज रविवार को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया । इस दौरान कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा, के मानसिक दिव्यांग बच्चों ने विद्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली।
रैली को प्रबंधक सुनीता देवी ने विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो विद्यालय से ध्यानीपुर-मकरहा-पिपरी होते हुऐ पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। विद्यालय में दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता कबड्डी, फुटबाल, रस्सा कसी, कुर्सीदौड़ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कराया गया। जिसमें विजेताओं को संस्था की तरफ से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर समाजसेवी सुनीता चतुर्वेदी ने ठंढ को देखते हुए मानसिक दिव्यांगों को लोवर दिया। इस दौरान प्रबन्धक सुनीता देवी, संचालक योगेन्द्र, प्रवीन कुमार, लीलावती, दिवाकर, निलेश, सुमित, विजयमणि, गंगाप्रसाद,नीलम, प्रिया विनीता, प्रियंका, रेनू, अंशिका, नीलम, आदि लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में पूर्वांचल शिक्षा समिति द्वारा विश्व दिब्यांगता दिवस पर आम जनमानस को दिब्यागंता और दिब्यांग लोगों के साथ सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए जागरुक किया गया। इस अवसर पर पूर्वांचल शिक्षा समिति के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्र एवं खेल कूद का आयोजन किया गया तथा दिब्यांग बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि सूर्यप्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में दिब्यांग बच्चों के अधिकार पर विस्तार से जानकारी दी। संस्था प्रबंधक रासबिहारी यादव ने दिब्यांगता के उदेश्यों पर विस्तृत रुप से चर्चा की और दिब्यांग लोगों के सामाजिक, आर्थिक एवं अधिकारों की सुरक्षा के बारे में समर्थ समाज की दिशा में लोगों को प्रेरित किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/आशीष निषाद