आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आजमगढ़ के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह एवं संचालन रमन राय ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में एक सामान्य विद्यार्थी के रूप में कोई भी छात्र जुड़ता है और आने वाले समय में मेरे जैसा उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्री बनकर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपनी भूमिका तय करता है। अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा करते हुए उन्होने विद्यार्थी परिषद के कई किस्सों को सुनाया। श्री अंसारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए प्रेरित करती है। स्वागत अध्यक्ष डॉ.अमित सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आजमगढ़ की भूमि बहुत ही क्रांतिकारी भूमि है। विद्यार्थी परिषद आजमगढ़ के युवाओं को सही दिशा में ले जा रही है। प्रांत मंत्री सौरभ गौड़ ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद समाज के हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। कार्यक्रम को प्रांत उपाध्यक्ष प्रो.प्रशांत राय, रामधीन सिंह, संगीता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णपाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विभाग प्रमुख जगदंबा प्रसाद सिंह, डॉ.अब्दुल अजीज, डॉ. विजेन्द्र राय, संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय, बृजेश राय, डॉ.जेपी पाण्डेय, डॉ.सुनील जायसवाल, उत्कर्ष, गौरव, रमन, प्रियांशु, कृष्णा सिंह, वर्षा अग्रवाल, अपराजिता, शिल्पी, महिमा, चाहत, शालू, अमृता, शिवम, लक्ष्य, शुभम, कृपा, अभिषेक, शिवांश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/संतोष यादव